Wednesday, October 26, 2011

चाणक्य के अनमोल विचार

Quote 1: Before you start some work, always ask yourself three questions – Why am I doing it, What the results might be and Will I be successful. Only when you think deeply and find satisfactory answers to these questions, go ahead.

In Hindi : कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयम से तीन प्रश्न कीजिये – मैं ये क्यों कर रहा हूँ, इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होऊंगा. और जब गहराई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें, तभी आगे बढें

Chanakya चाणक्य निति

A man is born alone and dies alone; and he experiences the good and bad consequences of his karma alone; and he goes alone to hell or the Supreme abode.

In Hindi : व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है;और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है; और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है.


Quote 3: God is not present in idols. Your feelings are your god. The soul is your temple.

In Hindi : भगवान मूर्तियों में नहीं है.आपकी अनुभूति आपका इश्वर है.आत्मा आपका मंदिर है.

सच्चा प्रेम

•मुस्कान प्रेम की भाषा है।
•सच्चा प्रेम दुर्लभ है, सच्ची मित्रता और भी दुर्लभ है।
•अहंकार छोडे बिना सच्चा प्रेम नही किया जा सकता।
•प्रसन्नता स्वास्थ्य देती है, विषाद रोग देते है।
•प्रसन्न करने का उपाय है, स्वयं प्रसन्न रहना।
•अधिकार जताने से अधिकार सिद्ध नही होता।
•एक गुण समस्त दोषो को ढक लेता है।
•दूसरो से प्रेम करना अपने आप से प्रेम करना है।

Tuesday, October 25, 2011

यही है ज़िन्दगी

A
Aitbaar
B
Bharosa
C
Chahat
D
Dosti
E
Enayat
F
Faisla
G
Gham
H
Hamdam
I
Intezaar
J
Justuju
K
Khayal
L
Lamhye
M
Mohabat
N
Narazgi
O
Omeed
P
Piyar
Q
qismat
R
rishtye
S
samjhota
T
tamanna
U
udasiyan
V
virasat
W
wada
X
xcuse
Y
Yaden
Z
Zindagi
ज़िन्दगी  इन  ही  नामों  का  १  नाम  है
यही  है  ज़िन्दगी  

मोहब्बत कहते है

जो हमारे बहुत करीब है
उसे हम छू नही सकते
शायद इसे 'मजबूरी' कहते है,

जो हमे चाहता है
उसे हम पा नही सकते
शायद उसे 'नसीब' कहते है........!"

इसी 'मजबूरी' और 'नसीब' के बीच
एक रिश्ता पनपता है
शायद इसे "मोहब्बत" कहते है.......

ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो

 दर्द कैसा भी हो आंख नम न करो
रात काली सही कोई गम न करो
एक सितारा बनो जगमगाते रहो
ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो
बांटनी है अगर बाँट लो हर ख़ुशी
गम न ज़ाहिर करो तुम किसी पर कभी
दिल कि गहराई में गम छुपाते रहो
ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो
अश्क अनमोल है खो न देना कहीं
इनकी हर बूँद है मोतियों से हसीं
इनको हर आंख से तुम चुराते रहो
ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो
फासले कम करो दिल मिलाते रहो
ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहो..

रखती अजब दिमाग नदी

पर्वत  से  ही  निकल  रही  है ,
सरस  नीर  की  धार  नदी .
पशु -पक्षियों , पेड़  मानव  से ,
करती  सच्चा  प्यार  नदी .
कल -कल  छल -छल  करती  रहती ,
छेड़े  मीठा  राग  नदी .
रखती  अजब  दिमाग  नदी

Wednesday, October 12, 2011

EVOLUTION OF RELIGION

Evolution of religion is generally linked with the existence of God. During the primitive stage of evolution, human beings were like the other animals. However, possessed greater intelligence and the power of thought than other beings on this planet. They had no distinction between the noble and ignoble deeds i.e. sinful deeds transgressing against the divine law. Therefore, at that stage, man could be described as a noble-savage. He did not feel the necessity to imagine about God. With the process of time, and sharp evolution of material progress, he came to be bound by some limitations in his conduct for smooth running of his social and economic needs. It led to the origin of noble, and ignoble or sinful deeds for orderly functioning of human society. Secondly, man was unable to imagine the causes behind the natural phenomenon like earth-quakes, bursting of volcanoes, tsunami, floods, draughts, famines, outbreak of diseases, etc and miseries like hunger, loss of life, and property. Naturally, he felt frightened and used to lose his self-confidence to smoothly run his life. Out of fear, man imagined that on this planet, or out of this universe, there must be some imperceptible and omnipotent 'power' behind this entire phenomenon that was controlling his destiny. He variously termed this 'power' as God, Allah, Bhagwan, etc. before whom he bowed his "head" with folded "hands" to pay his obeisance to expect favour. Some of the natural phenomenon came to be linked to the cosmic bodies or 'divine' ancestors. With prayer to God, or cosmic bodies, or 'divine' ancestors, he started feeling good to restore his self-confidence that was necessary for a positive effect over his mental, and physical life, and consequently over the economic condition. Simultaneous to this process, the 'smart and 'clever' individuals developed themselves into priesthood and started imprisoning both his "head" (linked with consciousness) and "hands" (linked with conduct & creativity) with the object to get benefit out of his creative activities. The said 'smart' and 'clever' individuals connived with the mighty-individuals or the rulers, and linked religion with morality and ethics to command natural and automatic obedience from the masses, and thus they became capable to serve their vested interests

Tuesday, October 4, 2011

स्वयं से करें प्रेम…

-.अगर आप चाहते हैं कि आपको लोग प्यार करे….
….तो पहले आप खुद को प्रेम करो और फिर बाद में दूसरो को….
….जी हाँ आप चौंकिए नहीं….
….आप हैरान होंगे कि आपको लोग पहले से ज्यादा प्यार कर रहे है…..
….सबसे पहले व्यक्ति आप हो…. जिसे आपको प्यार करना चाहिए….
….पहले आप अपने जीवन से प्यार करिए….
….हो सकता है कि हालात विपरीत हो….
….लेकिन फिर भी आप अपने आपको तो प्यार कर सकते है….
….क्योंकि यह जीवन आपका है….और अगर आप ही इसे प्यार नहीं करते तो कोई और आपको प्यार नहीं करेंगा….
….एक बार जब आप खुद से प्रेम करते हैं तो दुसरो के लिए भी प्रेम का जन्म होना शुरू हो जाता है….
….आप सिर्फ निश्चल प्रेम करे….
….दूसरों को प्रेम करना हमारे विचारों की तुलना में कहीं ज्यादा आसान है….
….हम बिना शर्त प्रेम करे…. किसी भी तरह की अपेक्षा नहीं रखे….
….यही प्रेम आपको परमानन्द के पथ पर ले जाएगा….
….तो पाठक गणों कृपया अपने आपको और दूसरो को प्रेम करो तथा दूसरो से प्रेम पाओ….
….और सदैव स्मरण रहे ईश्वर हमें सदैव प्रेम करते हैं….

आज के नेता

काजू भुनी प्लेट में ह्विस्की गिलास में। उतरा है रामराज विधायक निवास में। पक्के समाजवादी हैं तस्कर हों या डकैत इतना असर है खादी के उजले लिबास में। आजादी का वो जश्न मनायें तो किस तरह जो आ गए फुटपाथ पर घर की तलाश में। पैसे से आप चाहें तो सरकार गिरा दें संसद बदल गयी है यहाँ की नखास में। जनता के पास एक ही चारा है बगावत यह बात कह रहा हूँ मैं होशोहवास में